24 News Update उदयपुर, गोगुंदा। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान लगभग 1100 किलोग्राम चांदी जब्त की है। इस चौंकाने वाली बरामदगी से प्रशासन और कर विभाग सतर्क हो गया है।
टोल नाके पर गुजरात नंबर की गाड़ी रोकी
थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान गुजरात नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को टोल नाके पर रोका गया। जब पुलिस ने चालक से वाहन में भरे सामान के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
चालक की हड़बड़ाहट और असंगत जवाबों से पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर वाहन में बड़ी मात्रा में चांदी के बक्से पाए गए। पुलिस के अनुसार, जब्त चांदी का वजन करीब 1100 किलो है।
अहमदाबाद से जयपुर ले जाने की बात
प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह चांदी को अहमदाबाद से जयपुर ले जा रहा था। लेकिन वह कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीम गोगुंदा थाने पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।
दो लोग हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। दस्तावेजों की जांच और संबंधित विभागों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चांदी के स्वामित्व और लेन-देन की वैधता को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
नाकाबंदी में पकड़ी गई 1100 किलो चांदी, दो युवक हिरासत में, अहमदाबाद से जयपुर ले जाई जा रही थी चांदी, वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सौंपी जांच

Advertisements
