24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कानोड़ में हुए विवाद के बाद दो डॉक्टरों—डॉ. सुरेन्द्र बिजारणिया और डॉ. राजेश करणपुरिया को एपीओ कर दिया गया है। मामला शनिवार रात करीब 11 बजे का है, जब ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. राजेश के सरकारी आवास पर पहुंचे और उन्हें शराब पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर करने लगे।
विवाद की जड़ और घटना का क्रम
जब डॉ. राजेश ने इस आग्रह को ठुकराया, तो उन पर कथित रूप से दबाव डाला गया, कॉलर पकड़कर घसीटा गया और उनके कपड़े फाड़ दिए, जिससे उन्हें चोटें आईं। इस बीच, शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे के खिलाफ कानोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य के निर्देशानुसार ब्लॉक सीएमओ डॉ. सांकेत जैन ने सोमवार को जांच के लिए कानोड़ सीएचसी का दौरा किया, लेकिन दोनों डॉक्टर जांच के दौरान उपस्थित नहीं हुए।
सीएचसी इंचार्ज पर भी आरोप
जांच के दौरान सीएचसी इंचार्ज डॉ. पवन जाट पर भी माहौल बिगाड़ने के आरोप लगे, जिससे स्थिति और गर्मा गई। विवाद को बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, जिसने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया।
सीएचसी इंचार्ज की सफाई
डॉ. पवन जाट ने कहा कि बीसीएमओ रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने सरकारी आवास के पास शराब की बोतल मिलने की जानकारी से इनकार किया, लेकिन मामले की जांच कराने की बात कही।

