24 News Update उदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर-4 स्थित वैद्य भगीरथ जोशी सभागार, विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 नवंबर से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर शनिवार को लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित हुई।
कथा आयोजक यशवंत पालीवाल ने जानकारी दी कि यह कथा स्मृति शेष हरिप्रिया पालीवाल एवं कीर्तिशेष भगवान शंकर पालीवाल की पावन स्मृति में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कथा अब तक सुनी गई सभी कथाओं से भिन्न होगी, जिसमें भक्ति, संस्कार और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
पालीवाल ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कथा का रसपान पुष्कर दास महाराज कराएंगे, वहीं आचार्य संदीप शर्मा (उज्जैन) संस्कृत में श्रीमद् भागवत का संपूर्ण मूल पाठ करेंगे।
कथा के दौरान प्रतिदिन कृष्ण कुमार शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो कथा प्रसंगों को जीवंत रूप देंगी। पहले दिन कथा आरंभ से पूर्व त्रिकालेश्वर महादेव मंदिर (होटल प्राइड, हिरणमगरी सेक्टर-4) से श्रीमद् भागवत पोथी कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश धारण कर सहभागिता निभाएंगी, जबकि पुरुष भजन-कीर्तन के साथ यात्रा में शामिल होंगे।
इस अवसर पर कथा संयोजक रमेश पुरोहित, सह संयोजक आर.सी. पुरोहित, देवेन्द्र पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, डॉ. प्रदीप कुमावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संस्कारों से ओतप्रोत श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव 4 नवंबर से

Advertisements
