Site icon 24 News Update

श्रीमेवाड़ सगसजी बावजीराज का जन्मोत्सव 1 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

Advertisements

24 News Update उदयपुर। लोकदेवता बड़े हुजूर श्री सुल्तान सिंह जी श्रीमेवाड़ सगसजी बावजीराज सर्वऋतु विलास, गोवर्धन विलास का शुभ जन्मोत्सव आगामी शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को भव्य हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर को लेकर श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान की ओर से सभी आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
संस्थान अध्यक्ष सेवक कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन पर्व को लेकर भक्तजनों में विशेष उत्साह है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। आयोजन की रूपरेखा में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान, प्रसादी वितरण आदि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे। आयोजन स्थल को पारंपरिक ढंग से सजाया जाएगा और स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूर-दराज से आने वाले अनुयायियों के स्वागत की व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।

Exit mobile version