Advertisements
24 News Update उदयपुर. श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान परिसर में आयोजित गुरु महोत्सव पर वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी विष्णु शर्मा हितेषी का सम्मान संस्थान अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा, पंडित सत्यनारायण चौबीसा, विधि सोनी ने किया।
इस अवसर पर लघु शिल्पकार डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने गुरु पर आधारित चावल से निर्मित “गुरु” शब्द का लेखन करके लघु पुस्तिका बनाई जिसका विमोचन वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी विष्णु शर्मा हितेषी ने किया और उपस्थित शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान करके सेवा कार्यों की सराहना की।यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष कुंवरविजय सिंह कच्छावाहा ने दी।

