24 न्यूज अपडेट उदयपुर। श्री सगस जी बावजी भक्त मंडल सर्वऋतु विलास की ओर से श्री 1008 सगस जी बावजी राज का जन्मोत्सव 9 अगस्त 2024 को धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है ,इसी कड़ी में मंदिर पुजारी प्रकाश दशोरा ओर धर्मनारायण दशोरा के सानिध्य में तैयारी बैठक उदियापोल स्थित वल्लभ दर्शन होटल में आयोजित की गई, जिसमें करीब 70 से ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया । जन्मोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में 19 जुलाई को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,सुबह 9:00 बजे से लेकर रात की 9:00 बजे यानी की 12 घंटे तक अनवरत रक्तदान शिविर का आयोजन होगा ,जिसमें 400 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है । जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में 28 जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक गुलाब बाग में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। 28 जुलाई शाम को सर्वऋतु विलास स्थित सगस जी बावजी मंदिर में सफाई महोत्सव आयोजित होगा ,,इसमें सुबह से लेकर शाम तक सभी भक्त मिलकर जन्मोत्सव से पूर्व सात्विकता के लिए मंदिर की सफाई करेंगे। जन्मोत्सव के इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में 5 अगस्त को टेंट ओर विद्युत व्यवस्थाओं का काम शुरू हो जाएगा। उदियापोल से सूरजपोल तक पूरे मार्ग पर जगमग, रंगारंग रोशनी की जाएगी जिससे की रात में भी बावजी के जन्मोत्सव की अप्रितम और खूबसूरत सी छवि नजर आए। 9 अगस्त को श्री 1008 सगस जी बावजी राज का जन्मोत्सव सर्वऋतु विलास स्थित मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा ।अल सुबह से देर रात तक सगस जी बावजी के अलौकिक दर्शन सभी को होंगे। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारे रहेगी,, सभी को आसानी से दर्शन हो इसके लिए बावजी के भक्तों और मित्र मंडल के सदस्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे। 9 अगस्त की शाम को जन्मोत्सव की खुशी में भजन संध्या का आयोजन 7:00 बजे से सर्वऋतु विलास मंदिर परिसर में किया जाएगा इस भजन संध्या में अयोध्या और मंदसौर के भजन गायक सगस जी बावजी के जन्मोत्सव में अपनी भजन प्रस्तुति से हाजिरी लगाएंगे। 10 अगस्त की शाम सगस जी के जन्मोत्सव की खुशी में 7 बजे से राजस्थानी कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस मौके पर पूरे मंदिर को अजमेर से आयातित मोगरे के फूलों से सजाया जाएगा।
श्री 1008 सगस जी बावजी के जन्मोत्सव पर 9 अगस्त को 12 घण्टे रक्तदान, वृक्षारोपण, भजन संध्या, राजस्थानी कार्यक्रम, सफाई महोत्सव, महाप्रसादी के आयोजन होंगे

Advertisements
