24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। समाजसेवी भावना और शिक्षा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए खेरोदा निवासी श्री मदनलाल जी बोकड़िया तथा सांचोर (राजस्थान) निवासी श्रीमती विमलादेवी जी पत्नी श्री बाबूलाल जी छाजेड़ ने जिले के दो विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, मेनार (पंचायत समिति वल्लभनगर) में श्री बोकड़िया की ओर से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को जूते, मोजे एवं रुमाल वितरित किए गए। श्री बोकड़िया ने बताया कि इन वस्तुओं की व्यवस्था श्रीमती विमलादेवी जी के सहयोग से करवाई गई है। इस अवसर पर समाजसेवी मेनार निवासी ओंकारलाल जी रागौन, खुरोज निवासी पुष्करलाल मीणा तथा अध्यापिका श्रीमती किरण मेनारिया उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार ने दोनों समाजसेवियों के प्रति आभार जताया।
इसी श्रृंखला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गुलाबनगर (खेरोदा) में भी श्री बोकड़िया ने बच्चों को जूते, मोजे, कम्बल एवं कलर बॉक्स वितरित किए। इन वस्तुओं की व्यवस्था भी श्रीमती विमलादेवी जी के सहयोग से की गई थी। इस अवसर पर देवीलाल जी मेघवाल, अनिल कुमार जी बड़ाला, मूलचंद जी किलवानिया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया।
विद्यालय परिवारों ने दोनों समाजसेवियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह योगदान ग्रामीण शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक उदाहरण है। ऐसी पहलें न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी देती हैं।
मेनार व गुलाबनगर के विद्यार्थियों को बांटे जूते, मोजे, कम्बल, रुमाल व कलर बॉक्स

Advertisements
