24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा खालसा प्राथमिक विद्यालय परिसर में खेरोदा निवासी पीयूष कुमार जी पुत्र अशोक कुमार जी बोकड़िया की ओर से विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए जूते, उदयपुर निवासी दिनेश कुमार जी जैन द्वारा टूथपेस्ट एवं ब्रश का वितरण खेरोदा निवासी मदन लाल जी बोकडिया एवं वर्षा पुत्री रोशन लाल जी बोकड़िया द्वारा 2100 रूपए की राशि निर्धन छात्रों के लिए प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता दवे एवं स्टाफ की ओर से सबका स्वागत किया गया। सामग्री वितरण के समय स्टाफ की श्रीमती ममता दवे, नरेश चन्द धोबी मकबूल खां, बलवीर सिंह राठौड़ उदयलाल मीणा, राधा मेनारिया उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य व श्री गोवर्धन सिंह राठौड़, मदनलाल बोकड़िया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। विद्यालय परिवार की ओर से बोकड़िया, दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया व आशा जताई कि भविष्य में भी उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
विद्यार्थियों के लिए जूते, टूथपेस्ट, ब्रश वितरण व आर्थिक सहयोग

Advertisements
