Site icon 24 News Update

उदयपुर की शौर्या जैन भारतीय कैमल राइडिंग टीम की कोच बनकर पहुंची बहरीन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर की शौर्या जैन ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। शौर्या भारतीय कैमल राइडिंग टीम की कोच के रूप में तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भाग लेने बहरीन पहुंची हैं। भारतीय दल आज अबू धाबी से बहरीन पहुंचा, जहां 26 अक्टूबर से मुकाबले शुरू होंगे।
भारतीय टीम में बालिका वर्ग में फलोदी की करिश्मा विश्नोई, जबकि बालक वर्ग में बाड़मेर के हितेंद्र सिंह और मुंबई के ऋषभ कदम शामिल हैं। इससे पहले टीम ने 8 से 20 अक्टूबर तक अबू धाबी में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में वहां के ऊंटों के साथ कठोर अभ्यास किया था।
यह पहली बार है जब कैमल राइडिंग स्पोर्ट्स को एशियन यूथ गेम्स में शामिल किया गया है, और भारत ने इस नए खेल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कोच शौर्या जैन के नेतृत्व में भारतीय दल के प्रदर्शन से पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
टीम के साथ कैमलिड स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया के सचिव विष्णु नारायण एवं अक्षय पोसवाल भी मौजूद हैं। उदयपुर की शौर्या जैन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोच के रूप में चयन को लेकर राजस्थान के खेल जगत में उत्साह और गर्व का माहौल है।

Exit mobile version