Site icon 24 News Update

भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम हांगकांग रवाना, एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में करेगी भागीदारी

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 7 अक्टूबर। भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कैथे पैसिफिक एयरवेज के माध्यम से हांगकांग के लिए रवाना हुई। हांगकांग के क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में 8 से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर पुरुष एवं महिला, इक्विप्ड एवं क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भारतीय टीम भाग लेगी।
टीम के कोच विनोद साहू ने बताया कि कुल 25 सदस्यीय भारतीय दल में अनुभवी खिलाड़ी भास्कर शाह, तनिष्क गर्ग, आनंद स्वरूप मंडीया, दीपक कुमार शर्मा, यज्ञना प्रसाद, इंद्रजीत सिंह साबरवाल, ऋषभ पाल, रामू धुलीपाला, रोबिन श्रीवास्तव, अर्जुन वत्स, लीमा चानू और नेमी चानू शामिल हैं। राजस्थान के अलवर जिले के दीपक कुमार शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं।
कोच विनोद साहू ने आशा व्यक्त की कि टीम इंडिया एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और अधिकांश खिलाड़ी पदक जीतेंगे। टीम को पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार कुदरोली और महासचिव अर्जुन अवार्डी पी. जे. जोसफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version