Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने डूंगरपुर जिला संयोजक पद पर एडवोकेट विपिन शर्मा को नियुक्त किया। प्राप्त सह सचिव चित्तौड़ प्रांत लक्ष्मीकांत भावसार ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष रोशनलाल तोतला, प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल की अनुशंसा एवं प्रस्ताव पर चित्तौड़ प्रांत कार्यकारिणी की सहमति से एडवोकेट विपिन शर्मा को डूंगरपुर जिला संयोजक पद के दायित्व पर नियुक्त किया।
