24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। ग्राहक पंचायत की सबसे छोटी इकाई ग्राहक होता है और उसी की सेवा के लिए संगठन का विस्तार ज़रूरी है। यह विचार शनिवार को चित्तौड़ प्रांत की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा के अवसर पर ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय मंत्री भगवती शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि काम करने वालों को ही हमेशा दायित्व मिलता है। संगठन को गांव, वार्ड और तहसील स्तर तक खड़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं को लगातार प्रवास करना चाहिए। इस अवसर पर दीपलक्ष्मी दामनकर, राष्ट्रीय सदस्य, ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए ग्राहकों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने खाद्य सामग्री में मिलावट को रोकने और प्रशासन से समय-समय पर जांच करवाने की ज़रूरत पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने जानकारी दी कि चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी में रोशनलाल तोतला को अध्यक्ष, प्रमोद राठौर को सचिव, शिशिर विजयवर्गीय व फतेहलाल पारिक को उपाध्यक्ष, रमेशचंद काबरा को कोषाध्यक्ष तथा शिवकुमार शर्मा को प्रांत कार्यालय प्रमुख मनोनीत किया गया है। इसके अलावा राजू कंवर चौहान को प्रांत महिला आयाम प्रमुख, अनिल तेली को प्रचार आयाम प्रमुख, नारायण पंचोली को पर्यावरण प्रमुख और प्रकाश मानणिया को रोजगार सृजन आयाम प्रमुख बनाया गया है।
कमल कास्ट, बृजेश विजय, मधु मानणिया, महेश सोमानी, सुरेन्द्र परमार और कर्ण कुमावत को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ग्राहक पंचायत चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी घोषित

Advertisements
