Site icon 24 News Update

हरियाली अमावस्या पर लोहा बाजार में शनि जन्मोत्सव, चांदी की ड्रेस और नीलम जड़ित मुकुट में विराजे शनिदेव

Advertisements

24 News Update उदयपुर. उदयपुर में हरियाली अमावस्या के मौके पर गुरुवार को लोहा बाजार स्थित प्राचीन शनि मंदिर में न्याय के देवता शनि महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति-भाव से सराबोर रहा।

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शनि देव का अभिषेक 101 किलो गुड़ मिले जल से किया गया। इसके बाद शनिदेव को खासतौर पर तैयार की गई चांदी की ड्रेस पहनाई गई और उनके मुकुट में नीलम रत्न जड़ा गया। शनिदेव को झूले में झुलाया गया और शनि चालीसा, ध्यान तथा विशेष पूजन के आयोजन हुए।

शनि महाराज मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री विजय जोशी ने बताया कि इस बार का शनि जन्मोत्सव विशेष ज्योतिषीय संयोगों के कारण और भी अधिक फलदायी रहा। सुकर्मा, बुधादित्य, द्विपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योग इस दिन को बेहद खास बना रहे थे। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से शनि देव की पूजा कर ग्रह दोष, साढ़ेसाती, पितृ दोष और जीवन की बाधाओं से मुक्ति की कामना की।

दोपहर तक तैलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। विशेष बात यह रही कि शनि देव का श्रृंगार मोरपंख से किया गया और उन्हें शाम 4 बजे सोने का चोला चढ़ाया गया। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था।

शाम 7 बजे महाआरती हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद “एक शाम शनिदेव के नाम” कार्यक्रम के तहत मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्ति रस में डूबी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें अच्छी वर्षा, मनोकामना पूर्ति और राष्ट्र की समृद्धि की कामना की गई।

शनि जन्मोत्सव पर पूरा वातावरण श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से भरा रहा। मंदिर परिसर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से भी ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त प्रबंध किए गए थे।

Exit mobile version