Site icon 24 News Update

शनि जन्मोत्सव एवं मंगल अमावस्या पर श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर हुआ विशेष पूजा अर्चना का आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। श्री शनि देव जन्मोत्सव एवं मंगल अमावस्या के पावन संयोग पर मंगलवार को श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर श्री निमड़िया भैरव भक्तों की उपस्थिति में दीपक शर्मा एवं पंडित शम्भूनाथ के द्वारा श्री भैरव देव की महाआरती की गई, ततपश्चात उपस्थित भक्तों ने श्री भैरव देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में निम्बाहेड़ा नगर एवं आस पास क्षेत्र के भैरव भक्त मौजूद रहे। इससे एक दिन पूर्व सोमवार को चतुर्दशी पर श्री निमड़िया भैरव देव जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया।

Exit mobile version