24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। श्री स्वामी चतुर्भुज हनुमान धाम इंद्रप्रस्थ हरिदास जी की मगरी परिसर में शनिदेव जी को 56 भोग के नैवेद धाराएं गए। महंत इंद्रदेव दास ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त 12.15 बजे 108 नारियल के खोपरे से हवन किया गया तत्पश्चात शनिदेव जी को सरसों तेल से अभिषेक कर चांदी के वर्क से भव्य श्रृंगार धारण कराकर शाम 5: बजे शनि शीला के सम्मुख शनि खिचड़ी विभिन्न प्रकार के मिठाइयों फल सूखे मेवे सहित 56 प्रकार के भोग धराकर शाम 6:15 बजे 101 दीपकों से भव्य महा आरती उतारी गई। इसके बाद भक्तों की महाप्रसादी हुई। 10 नवंबर रविवार को बोल भैरव जी के सम्मुख 56 व्यंजनों का नैवेद्य अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार को श्री शिव-शक्ति पीठ एवं बुधवार को श्री विघ्नहर्ता गजानंद जी महाराज के सम्मुख 56 भोग का आयोजन होगा। इस मौके पर लक्ष्मी देवी अग्रवाल, महंत नारायण दास वैष्णव गिरिजा शंकर शर्मा विक्रम वैष्णव आशा शर्मा एवं हेमकर माही श्याम लाल यादव रामसागर साहनी सहित भक्त उपस्थित थे।
शनिदेव को 56 भोग के नेवैद्य धाराए

Advertisements
