Advertisements
24 News Update उदयपुर। वृक्षम अमृतम संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष गोपेश शर्मा व सचिव यशवंत त्रिवेदी द्वारा महिला सशक्तिकरण व सामाजिक उत्थान के लिए शालीनी राजावत सचिव शिव शंकर गौशाला को उपरणा व शोल ओढ़ाकर,ताज पहनाकर, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि शालिनी राजावत ने गौ संवर्धन, संरक्षण,पालन के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है। महिला होते हुए तन,मन व धन से सेवा कर आदर्श गौशाला के रूप में विकसित किया है। गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरशक प्रयास किये जा रहे हैं। सम्मान समारोह में वैदिक पुरोहित इंद्र प्रकाश यादव ,डॉ भूपेंद्र शर्मा, प्रीतम सिंह चुंडावत, सुरेश चंद्र विजयवर्गीय, प्रदीप उपाध्याय,लवीश चपलोत, चंद्र शेखर पूर्बिया, मीत व माहीं राजावत सहित कई महिला शक्ति उपस्थित थीं।

