Site icon 24 News Update

शिव शंकर गौशाला में यज्ञ और अभिनंदन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। शिव शंकर गौशाला, पाराखेत, कलडवास में  मंगलवार को गौ रक्षार्थ यज्ञानुष्ठान डॉ भूपेंद्र शर्मा के पुरोहित्य में संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गौशाला की महिला संचालिका और सचिव शालिनी राजावत का निष्ठावान गौ सेवा हेतु शिवोहम योग केंद्र के संचालक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत द्वारा उपरना, मेवाड़ी पाग, साहित्य, राम लला प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया गया। सभी गौ भक्तों द्वारा गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया गया। गौ संरक्षण, संवर्धन, गौपालन की ईश्वर से प्रार्थना की गई। यज्ञ में नवनीत भट्ट व नरेश पूर्बिया, मीत, माही, गणेश लाल डांगी, प्रदीप उपाध्याय आदि यजमान रहे। गौशाला सचिव शालिनी राजावत ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि गौ शाला की ओर से होली के अवसर पर होलिका दहन में उपयोग हेतु विशेष गव्य काष्ठ निर्मित करवाया गया है जो विक्रय हेतु उपलब्ध है । शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

Exit mobile version