Site icon 24 News Update

ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी और मिलावट का पर्दाफाश, भीण्डर पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, तीन आरोपी डिटेन, टैंकर व पिकअप जब्त

Advertisements

24 News Update उदयपुर/भीण्डर। उदयपुर जिले की भीण्डर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने मंगलवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट हाईवे-53 स्थित भैरूनाथ होटल एंड रेस्टोरेंट, सवना पर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी व मिलावट के संगठित रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से तीन अभियुक्तों को डिटेन कर, टैंकर, पिकअप वाहन तथा बड़ी मात्रा में अवैध ज्वलनशील पदार्थ जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) और वृत्ताधिकारी श्री राजेन्द्र जैन (वल्लभनगर) के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी पूनाराम के नेतृत्व में की गई।

घटना स्थल पर पकड़ा गया रैकेट
5 अगस्त की शाम को पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि सवना के पास हाईवे पर स्थित होटल परिसर में एक टैंकर से पेट्रोल निकालकर पिकअप में रखे ड्रमों में भरा जा रहा है, साथ ही होटल की छत पर रखे ड्रमों से सोलवेंट पदार्थ को वापस उसी टैंकर में भरा जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया: राजेन्द्र पुत्र सवजी (टैंकर चालक), निवासी सागवाड़ा, डूंगरपुर कपिल पुत्र मोतीलाल (खलासी), निवासी सागवाड़ा, डूंगरपुर राजेन्द्र सिंह पुत्र नाथूसिंह (पिकअप मालिक एवं होटल संचालक), निवासी अखेपुर, जिला सलूम्बर

जांच में सामने आया मिलावट का शातिर तरीका
पुलिस पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी टैंकर की छत पर एल्यूमिनियम शीट के रिवेट/बोल्ट खोलकर पाइप व नोजल के जरिए पेट्रोल निकालते थे। निकाले गए पेट्रोल के स्थान पर उतनी ही मात्रा में सोलवेंट या अन्य केमिकल टैंकर में भर दिया जाता था ताकि टैंकर की कुल मात्रा में कोई अंतर न आए। इसके अलावा, जीपीएस से निगरानी से बचने के लिए टैंकर के जीपीएस को खोलकर सड़क किनारे खड़ी बाइक में रख दिया जाता, ताकि टैंकर की लोकेशन में कोई बदलाव न दिखे। निकाले गए पेट्रोल को आरोपी बाजार भाव पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने मौके से टैंकर (RJ-12-GA-3895), पिकअप (RJ-27-GE-2813), भारी मात्रा में ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ, ड्रम, पाइप एवं अन्य उपकरण जब्त किए। जिला रसद अधिकारी, उदयपुर को भी मौके पर बुलाकर कार्रवाई को विधिसम्मत रूप प्रदान किया गया। थाना भीण्डर में प्रकरण संख्या 135/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।

टीम का सराहनीय योगदान
कार्रवाई में डीएसटी व थाना भीण्डर की संयुक्त टीम शामिल रही, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी व कार्मिक शामिल थे:
डीएसटी टीम
पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू
सउनि विक्रम सिंह, हैडकानि गणेश सिंह, करतार सिंह, हितेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, जगदीश चन्द्र
कानि सुमेर सिंह, सुमित कुमार, कृष्ण कुमार (चालक), मुकेश, जितेन्द्र, लोकश (साइबर सेल)
थाना भीण्डर टीम
थानाधिकारी पूनाराम
सउनि सूर्यवीर सिंह, हैडकानि कानाराम, जालिम सिंह
कानि रामावतार, हिंगलाजदान, दूधाराम, महिपाल, शक्ति सिंह, कमलेश जाखड़

Exit mobile version