Site icon 24 News Update

सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा के द्वारा पुर की विभिन्न समस्याओं का नगर निगम एवं यूआईटी भीलवाड़ा को दिया ज्ञापन

Advertisements

शिविर केवल दिखावा जनता को गुमराह किया जा रहा है B.J.P.सरकार के द्वारा

24 News Update भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में आज दिनांक 12.9. 2025- राजस्थान सरकार के द्वारा लगाए जा रहे हैं शिविर में आज विभिन्न समस्याओं का शिविर प्रभारी दिनेश मीणा को ज्ञापन दिया गया शिविर में नहीं तो पंखे चल रहे थे नहीं कोई जिम्मेदार अधिकारी थे जनता गर्मी में बहुत परेशान हुई किसी का कोई काम नहीं हुआ जनता को वापस खाली हाथ जाना पड़ा राज्य सरकार आम जनता को मूर्ख बना रही है पुर की निम्न समस्या का दिया ज्ञापन

  1. 4 साल से जिनकी फाइलें पट्टे के लिए पड़ी हुई है जिनका पैसा भी जमा हो चुका है उनको तत्काल प्रभाव से पट्टे दिए जाएं और नए आवेदन लिए जाए
  2. पुर के चारों ही वार्ड के मेन रोड जिन पर बहुत सारे खड़े हो रहे हैं वार्ड के रोड और नालिया भी बहुत खराब हो रहे हैं तत्काल प्रभाव से जनता के हित में उनको सही किया जाए
  3. पुरे गांव में लाइटे बंद पड़ी हुई है उनको तत्काल प्रभाव से चालू की जाए और जहां अंधेरा है वहां नई लाइट लगाई जाए जिसकी लिस्ट हम आपको दे रहे हैं
  4. निराश्रित गोवंश मवेशियों को व्यवस्थित करें
  5. आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
  6. लक्ष्मीपुरा रोड पर खुला कचरा स्टैंड को दूसरी जगह स्थापित किया या चार दिवारी के अंदर किया जाए जिससे निराशीष गोवंश कचरा थैलिया नहीं खाए और उनकी मौत ना हो
  7. पुर के सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई हो जिससे आम जनता बीमार नहीं हो8. नगर निगम भीलवाड़ा के द्वारा पुर मे बनाई गई बिल्डिंग जर्जर है उनको तत्काल प्रभाव से मरम्मत या नवनिर्माण कराया जाए
  8. पुर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए
  9. पुर के चारों ही वार्ड के पार्कों की हालत बहुत खराब है इनका तत्काल प्रभाव से जीर्णोद द्वारा किया जाए
  10. जिंदल शा लिमिटेड कंपनी चोर कंपनी है जिसके द्वारा पुर को बहुत नुकसान हुआ है तत्काल प्रभाव से नगर निगम द्वारा उसका पानी बंद किया जाए जिंदल के द्वारा दी गई पुर की विभिन्न समस्याओं से तत्काल राहत दिलाई जाए
  11. जिंदल शा लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग से पुर गांव में आई दरारों के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा करीब 700 पीड़ित परिवारों को भूखंड दिए गए उसके बाद शेष रहे पीड़ित परिवारों को भी तत्काल भूखंड दिया जाए 3 साल से यूआईटी में 49 पीड़ित परिवारों की लॉटरी रुकी हुई है उस लॉटरी को तत्काल निकल जाए
  12. पुर में यूआईटी में आने वाली कॉलोनिया में सड़क नाली लाइट की व्यवस्था की जाए
  13. पुर ग्राम वासियों के द्वारा यूआईटी में किए गए पट्टे के लिए किए गए आवेदन उनको तत्काल प्रभाव से पट्टे दिए जाएं
  14. यूआईटी के द्वारा पीड़ित परिवारों को दिए गए भूखंड रामप्रसाद लड्डा नगर एवं नयापुर में पानी लाइट सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
    सभी समस्याओं पर ध्यान देकर के तत्काल प्रभाव से निराकरण करें जिसे जनहित में कार्य हो और ऐसा नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा
    ज्ञापन देने में सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा अध्यक्ष योगेश सोनी सेवादल जिला भीलवाड़ा युवा अध्यक्ष दीपक भारद्वाज सेवादल जिला सचिव शांतिलाल धौलपुरिया रमजान सोरगर हेमंत शरवा अशोक कर्णावत सोहनलाल रेगर रतनलाल पालडिया सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे
Exit mobile version