Site icon 24 News Update

शाहपुरा जिला को पूर्ण बहाल करने को लेकर 100 दिन पूरे होने कुंभकरण नींद सो रही सरकार को जगाने को लेकर अनूठा विरोध में थाली पुपाड़ी बजाकर प्रदर्शन

Advertisements

24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा जिला को पूर्ण बहाल करने को लेकर आंदोलन के 100 वे दिन पूरे होने पर भी सरकार की कुंभकरण नींद नहीं जागने पर थाली व पुपाड़ी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है आंदोलन में अब तक 100 वे दिन से ज्यादा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जा चुके हैं बता दें जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा राज्यपाल के नाम 100 से ज्यादा ज्ञापन दिए जाने के बाद भी मौजूदा विधायक व डबल इंजन सरकार जनता की समस्याओं व मुद्दों को नजर अंदाज किया जा रहा है जहां लगातार एक तरफ बीजेपी के विधायक लालाराम बेरवा व मुख्यमंत्री विकास की बात करते हैं वहीं वर्तमान डबल इंजन सरकार को डेड वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार अभी तक सिर्फ घोषणा ही घोषणाएं कर रही है धरातल पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं शाहपुरा ज़िले को लेकर आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार जनता के मुद्दों की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही आखिरकार डबल इंजन सरकार में बड़े-बड़े वादे करने वाले पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है की क्या डबल इंजन सरकार में जनता की मांग पर खरी उत्तर पाएगी सरकार के द्वारा जनता के मुद्दों को नजर अंदाज करना जैसे कई रूटों पर बस सेवा बंद करना, ज़िले का दर्जा खत्म करना, ज़िला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खत्म करना, सीएमएचओ कार्यालय खत्म करना अनेकों मुद्दो को लेकर शाहपुरा की जनता संघर्ष कर रही है शाहपुरा विधानसभा सीट अब राजनीति में नया मोड़ सामने आ सकता है जिस तरह शाहपुरा जिले की जनता संघर्ष कर रही है यहां की सीट बीजेपी को नुकसानदायक साबित होने के अंतिम छोर पे क्योंकि जिस तरह भाजपा के नेता लालाराम बैरवा ने जनता से जो वादे किए वह अभी तक सिर्फ एक ख्वाब बनकर रह गए जनता के अंदर भारी आक्रोश और मन में कहीं सवाल पैदा हो रहे हैं जनता में भारी आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है कि इस बार हमने एक ऐसा नेता चुना है जो सिर्फ सरकार की चापलूसी करने में माहिर है और जनता के मुद्दों पर पर्दा डाल रहे हैं शाहपुरा जिले की जनता जिले की मांग को लेकर लगातार 100 दिन पूरे कर लिए गए हैं लेकिन अभी भी कुंभकरण की नींद सो रही डबल इंजन सरकार व विधायक अपने वादों को लेकर ठस मस नहीं हो रहे जिसका नतीजा यह हुआ की शाहपुरा ज़िले के विकास की गति रुकी। अधिवक्ता रामप्रसाद जाट ने बताया कि कुंभकरण की नींद में सोई सरकार को प्रतीकात्मक कुंभकरण वाद्य यंत्र बजाकर मिठाई खिलाकर जगाया और अपनी मांगों को रखा शाहपुरा जिला बचाओ समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया की अगुवाई में कुंभकरण नाटक का मंचन त्रिमूर्ति चौराहे पर किया गया जिसमें आमजन ने भाग लिया और कुंभकरण की भूमिका संयोजक रामप्रसाद जाट ने निभाई कुंभकरण रूपी सोई सरकार को अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा के नेतृत्व में जगाया गया और शाहपुरा जिले को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की गई इस कार्यक्रम में शाहपुरा की देव तुल्य जनता का बहुत जबरदस्त उत्साह पूर्वक सहयोग मिला

Exit mobile version