24 News Update उदयपुर| उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना ओगणा थाना क्षेत्र के काड़ा जंगल की है, जहां महिला का लहूलुहान शव बरामद किया गया। आरोपी पति वारदात के बाद अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ोल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है। महिला की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन परिजनों का दावा है कि उसके पति ने ही पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद के चलते इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया।
पीहर पक्ष में फैला आक्रोश, ग्रामीणों ने घेरा थाना
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पीहर पक्ष और गांव के सैकड़ों ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग हथियारों से लैस होकर ओगणा थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।हालात को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
ग्रामीणों की मांग – हो त्वरित गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई
घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। लोगों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार और प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए।
उदयपुर के झाड़ोल से सनसनीखेज वारदात: पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, परिवार सहित फरार; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Advertisements
