24 News Update भीलवाड़ा। रायपुर थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप की पानी की टंकी के नल से महिला की लाश लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रविवार सुबह यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, क्योंकि उसके पास से कोई भी पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मृतका के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि महिला का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को सुरक्षित रखवाया जाएगा और पहचान के प्रयास जारी हैं। मौत को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
बंद पेट्रोल पंप की पानी की टंकी से लटकी मिली महिला की लाश, भीलवाड़ा पुलिस जांच में जुटी

Advertisements
