24 news Update उदयपुर। जिला कुश्ती संघ द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 नवम्बर 2025 को महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड में किया जाएगा। आयोजन के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि धौलपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, जालौर, प्रतापगढ़, झुंझुनू, सीकर, चित्तौड़गढ़, चूरू, भीलवाड़ा, गंगानगर, कोटा, टोंक, करौली, नागौर, हनुमानगढ़, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर सहित अनेक जिलों से पहलवान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
प्रतियोगिता में कुल 300 पहलवान भाग लेंगे, जिनमें 200 पुरुष और 100 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। मुकाबले दो मैट पर होंगे तथा दर्शकों के लिए 500 सीटों की व्यवस्था की गई है, ताकि खेल प्रेमी बेहतर माहौल में प्रतियोगिता का आनंद ले सकें। संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. हरीश राजोरा ने बताया कि पहलवानों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था जैन धर्मशाला, होटल दामिनी और भंडारी दर्शक मंडप में की गई है। भोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी भी आयोजन समिति द्वारा संभाली गई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक होगा, इसके बाद वजन प्रक्रिया और फिर प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल जी गरासिया उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव जी दत्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रमोद जी सांमर, फतेह सिंह जी राठौड़, गजपाल सिंह राठौड़, फूल सिंह जी मीणा और सुधीर बक्शी शामिल रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने में धीरेन्द्र सच्चान, मांगीलाल कटारिया, प्रहलाद चौहान, सिद्धार्थ शर्मा, देवेंद्र साहू, राजेंद्र भाटी, गौरीशंकर वसीटा, जसवंत चौधरी और महेंद्र राजोरा की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी समिति सचिव दीपक राजोरा द्वारा प्रदान की गई।
उदयपुर में सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल: 300 पहलवान होंगे आमने–सामने

Advertisements
