24 News Update उदयपुर | जिला कुश्ती संघ उदयपुर द्वारा आयोजित सब-जूनियर (अंडर-17) जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आगामी 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से उस्ताद श्री लक्ष्मण सिंह अर्जुन उस्ताद अखाड़ा, कुश्ती हॉल, उदयपुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले भर के प्रतिभाशाली पहलवान हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों की एंट्री दोपहर 12 बजे तक
जिला कुश्ती संघ के सचिव मांगीलाल कटारिया ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 10 मई को दोपहर 12:00 बजे तक अपनी प्रविष्टि सीधे अखाड़े में या व्हाट्सएप नंबर 9252401835 पर दे सकते हैं। प्रतियोगिता ओलंपिक पद्धति पर आधारित होगी और फ्री स्टाइल व ग्रीको-रोमन दोनों वर्गों में निम्न वजन श्रेणियों में मुकाबले होंगे: पुरुष वर्ग (फ्री स्टाइल व ग्रीको-रोमन): 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलोग्राम महिला वर्ग: 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलोग्राम खिलाड़ियों को वजन में 1 किलो की छूट दी जाएगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनितों को मिलेगा मौका
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का चयन 16 से 18 मई 2025 तक कृषि उपज मंडी, बारा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पासपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। जो खिलाड़ी पासपोर्ट नहीं लाएंगे, उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 2008 व 2009 में जन्मे खिलाड़ी सीधे भाग ले सकेंगे। 2010 में जन्मे खिलाड़ियों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता का संचालन एवं चयन कार्य महेंद्र राजोरा, अजय मोदी, चित्रांशु चौधरी और रवि चौहान द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव मांगीलाल कटारिया ने दी
उदयपुर में सब-जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 10 मई को, चयनित पहलवान बारा राज्य स्तरीय मुकाबले में लेंगे भाग

Advertisements
