24 News Update उदयपुर। उदयपुर में 20 नवम्बर को जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी में होने वाली प्रतियोगिता में पहलवानों का वजन शाम 3.30 बजे किया जाएगा, जबकि कुश्तियों के मुकाबले ठीक 4.30 बजे से शुरू होंगे। उदयपुर जिला कुश्ती संघ (ओलम्पिक पद्धति) के सचिव दीपक राजोरा ने बताया कि सीनियर वर्ग में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की आयु 20 वर्ष (वर्ष 2005 अथवा उससे पूर्व जन्म) होना अनिवार्य है। जूनियर आयु वर्ग के पहलवान भी चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे, परंतु 18 वर्ष (2007) और 19 वर्ष (2006) के खिलाड़ियों को चिकित्सीय प्रमाणपत्र तथा माता-पिता की स्वीकृति प्रस्तुत करनी होगी।
सभी प्रतिभागियों को पासपोर्ट, आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र की मूल प्रतियां एवं फोटो कॉपी साथ लानी होगी। प्रतियोगिता फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन तथा महिला वर्ग में निम्न भारवर्गों में आयोजित की जाएगी। फ्री स्टाइल में 57 से 125 किलोग्राम, ग्रीको रोमन में 55 से 130 किलोग्राम और महिला वर्ग में 50 से 76 किलोग्राम तक के वजन वर्ग शामिल होंगे। पहलवानों को एक किलोग्राम वजन छूट की अनुमति भी दी गई है।
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने प्रतियोगिता के लिए चयन समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ. हरीश राजोरा को संयोजक नियुक्त किया गया है। चयनित पहलवान 22 से 23 नवम्बर तक भंडारी दर्शक मंडप, गांधी ग्राउंड स्टेडियम में होने वाली राजस्थान राज्य 2025 सीनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए सिद्धार्थ शर्मा को आयोजन सचिव बनाया गया है।
उदयपुर में 20 नवम्बर को जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता

Advertisements
