Site icon 24 News Update

उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

Advertisements

सीबीआई-एसीबी जयपुर की डीआईजी सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस अतिथि वक्ता के रूप में रहीं शामिल

24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025) के अंतर्गत बुधवार को मुख्यालय सभागार में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीबीआई-एसीबी जयपुर की उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस ने अतिथि वक्ता के रूप में शिरकत की। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, संगोष्ठी के दौरान सुश्री चौधरी ने अपने संबोधन और प्रेजेंटेशन के माध्यम से भ्रष्टाचार की रोकथाम, कानूनी प्रावधानों, सतर्कता विभाग की भूमिका, और विजिलेंस के दृष्टिकोण से ईमानदारी एवं पारदर्शिता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शिवेंद्र मोहन ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग का मुख्य उद्देश्य सत्यनिष्ठा को बनाए रखना और प्रणाली की कमियों की पहचान कर सुधार के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विजिलेंस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना ही वास्तविक सतर्कता है।” कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम), उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के विजिलेंस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, तथा मंडलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए। संगोष्ठी के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्यसंस्कृति, जवाबदेही, और नैतिक मूल्यों की स्थापना के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया।

Exit mobile version