Site icon 24 News Update

दसवीं के बाद करियर संभावनाएं विषयक सेमिनार संपन्न

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर के विद्या भवन ऑडिटोरियम में दसवीं के बाद करियर विषय पर लगभग 150 विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक व पूर्व संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में स्थापित पूर्ण स्कॉलरशिप की घोषणा की गई। इसमें कक्षा 10 में 85% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए 50 हजार से 95 हजार तक की छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया।
सेमिनार में विषय विशेषज्ञों ने अपनी वार्ताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में सही दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डॉ दीपक गुप्ता ने विद्या भवन स्कूल के स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को 600 दिनों के लगनपूर्वक प्रयास के बारे में बताया। उन्होंने सुपर थर्टी, नरेगा मजदूर के आईआईटी पहुंचने, किसान के आईएएस बनने के उदाहरणों से बच्चों को प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने किया।

Exit mobile version