24newsupdate उदयपुर । स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण तथा करियर गाइडेंस के लिए “जीत तैयारी की” सेमिनार रविवार, 23 मार्च को विद्या भवन ऑडिटोरियम में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित होगी। सेमिनार में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ व काउंसलर सहज व तनाव मुक्त माहौल में जेईई , नीट, सीए, सीएस इत्यादि प्रवेश परीक्षाओं तथा अन्य विविध कैरियर मार्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में नवी, दसवीं, ग्यारहवीं के विद्यार्थी व उनके अभिभावक भाग ले सकेंगें ।
विद्या भवन के मुख्य संचालक , पूर्व संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि सेमिनार में आईआईटी, एनआईआईटी और ट्रिपल आई आई टी में प्रवेश तैयारी पर वर्षों का अनुभव रखने वाले तथा इस क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्थाओं से जुड़े विषय विशेषज मार्गदर्शन देंगे। विधि विशेषज्ञ अभिनव पोखरना और सीए राधिका सिंह वाणिज्य में उपलब्ध विविध पाठ्यक्रमों पर जानकारी रखेंगे। वहीं, विद्या भवन के अनुभवी केरियर काउंसलर डॉ. दीपक गुप्ता आत्म-प्रेरणा , सकारात्मकता, समय प्रबंधन तथा विभागाध्यक्ष प्रकाश सुंदरम लॉ,मैनेजमेट, हॉस्पिटैलिटी इत्यादि क्षेत्रों में करियर पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । भट्ट ने बताया कि प्रमुख शिक्षाविदों सहित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी पर वर्षों का अनुभव रखने वाले अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे
स्कूली विद्यार्थियों के लिए नई पहल, “तैयारी जीत की” सेमिनार रविवार को
Advertisements
