निंबाहेड़ा (कविता पारख)। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत निंबाहेड़ा विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन मंगलवार को नगर परिषद के वंडर टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि एवं वक्ता विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा रहा है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक की सोच और स्वाभिमान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का मंत्र अपनाकर हम स्थानीय उद्योगों को सशक्त बना सकते हैं और रोजगार के नए अवसर सृजित कर सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री और प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत विशेष अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण की आधारशिला है।
मंचासीन अतिथियों में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, उपजिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली, जिला उपाध्यक्ष ओंकारलाल धाकड़, जिला मंत्री शौकीन धाकड़, पारस वीरवाल, धनराज शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और व्यापारिक समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने किया।
अंत में सभी ने राष्ट्रगान का गायन कर आत्मनिर्भर भारत संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए और “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का वचन दिया।

