24 News Update नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह देश की दो उच्च न्यायालयों—दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट—में बम धमकी के कारण सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद दोनों कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कर दिया गया। धमकी में स्पष्ट रूप से बताया गया था कि कोर्ट रूम में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक परिसर को खाली करने की चेतावनी दी गई थी।
दिल्ली हाईकोर्ट को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि पाकिस्तान और तमिलनाडु के आतंकी गिरोह की मिलीभगत से पवित्र शुक्रवार के दिन पटना की विस्फोटक घटनाओं की पुनरावृत्ति की योजना बनाई जा रही है। धमकी में आईएसआई की साजिश के तहत कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की बात कही गई।
बॉम्बे हाईकोर्ट में भी इसी तरह का ईमेल मिलने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिसर खाली कराया गया। जज, वकील, स्टाफ और अन्य कोर्ट परिसर में उपस्थित सभी लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही कोर्ट रूम और परिसर की पूरी तलाशी जारी है। बम स्क्वॉड की टीम ने सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र को जांचने का काम शुरू किया है।
संदिग्ध मेल की सामग्री ने बढ़ाई चिंता
धमकी भरे मेल में आरोप लगाया गया कि शिया मुस्लिम डॉ. शाह फैसल ने पाकिस्तान की आईएसआई सेल से संपर्क किया है और आईईडी विस्फोटक उपकरण का उपयोग करके कोर्ट परिसर में हमला करने की योजना बनाई गई है। मेल में फोन नंबर सहित संपर्क जानकारी भी दी गई थी।
सुरक्षा एजेंसियों ने इस पूरे घटनाक्रम को आतंकी साजिश का हिस्सा मानते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने फिलहाल मीडिया को कोर्ट परिसर में प्रवेश से रोक रखा है ताकि जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बढ़ती घटनाएं: स्कूलों पर भी पहले धमकियां
यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने दिल्ली के करीब 82 स्कूलों को बम धमकी के ईमेल मिले थे। 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों में धमकी मिली थी, जबकि 20 अगस्त को करीब 50 स्कूलों को इसी प्रकार की धमकी भरी सूचना मिली थी। हर बार पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला। इन धमकियों से परिजन, छात्र और शिक्षक वर्ग गहरे चिंतित हैं। कई स्कूलों ने सुरक्षा के चलते अस्थायी रूप से ऑनलाइन क्लास शुरू की थी।
प्रशासन की तैयारी और आगे की कार्यवाही
दिल्ली व बॉम्बे हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर मामले की तहकीकात की जा रही है। बम स्क्वॉड को दोनों हाईकोर्ट परिसर में तकनीकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षाबलों की गश्त भी तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल धमकी मेल की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है और जिम्मेदारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली व बॉम्बे हाईकोर्ट में सुरक्षा अलर्ट, कोर्ट परिसर खाली

Advertisements
