24 News Update जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) को शुक्रवार सुबह एक ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल प्राप्त होते ही अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट बिल्डिंग को खाली कराया और परिसर की तलाशी शुरू की।
फिलहाल डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता (BDDS) पूरे परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। वहीं, अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।
आम लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया
सुरक्षा कारणों से अदालत में मौजूद सभी कर्मचारियों, वकीलों और आगंतुकों को परिसर से बाहर भेज दिया गया। धमकी भरे मेल की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया।
जयपुर में धमकियों का सिलसिला जारी
जयपुर में पिछले कुछ महीनों से इस तरह की धमकियों का सिलसिला जारी है। 30 सितंबर को भांकरोटा स्थित माय ओवन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्कूल उस समय खाली था, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। 8 सितंबर को मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक निजी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। दोनों मामलों में भी झूठी सूचना पाई गई। इससे पहले जयपुर की सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह जांच का विषय है कि यह धमकी किसने और किस उद्देश्य से दी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है।
राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिल्डिंग खाली कराई गई

Advertisements
