Site icon 24 News Update

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 10 लाख से अधिक बच्चे एक साथ देंगे परीक्षा, कड़े सुरक्षा इंतजाम

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट, उदयपुर.  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से प्रदेशभर में आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 19,98,509 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 6,187 केंद्रों पर किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन ने नकलमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी (2025)

परीक्षा वर्गपंजीकृत विद्यार्थी
सीनियर सेकेंडरी8,89,709
सीनियर विशेष योग्यजन955
वरिष्ठ उपाध्याय3,907
वरिष्ठ उपाध्याय विशेष योग्यजन3
सेकेंडरी10,16,963
सेकेंडरी वोकेशनल77,276
सेकेंडरी विशेष योग्यजन1,249
प्रवेशिका7,283
प्रवेशिका वोकेशनल33
प्रवेशिका विशेष योग्यजन5

सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियां

बोर्ड सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु विशेष निगरानी व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती और विशेष पर्यवेक्षण दलों की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और परीक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले दिन होने वाली परीक्षाएं

पहले दिन निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:

बोर्ड प्रशासन की अपील

बोर्ड ने विद्यार्थियों से अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ परीक्षा देने की अपील की है। शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम समन्वय में कार्य कर रही है ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

Exit mobile version