Site icon 24 News Update

राजस्थान बोर्ड: 12वीं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा होगा, प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही

Advertisements

24 Newes update udaipur.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कदम तब उठाया गया जब 22 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में प्रश्न-पत्र निर्माण में गंभीर लापरवाही सामने आई। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पुराने पैटर्न के आधार पर तैयार किए गए थे, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे।

बोर्ड प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रश्न-पत्र तैयार करने वाली समिति की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि संबंधित शिक्षाविदों और प्रश्न-पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुनर्परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी, जिससे प्रभावित विद्यार्थियों को समुचित समय मिल सके।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं, जिनमें 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलेंगी। इस दौरान बोर्ड ने परीक्षा संचालन की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं।

बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें। परीक्षा से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 24 घंटे कार्यरत रहेगी, जहां छात्र, अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version