Site icon 24 News Update

बिनोता में पीईईओ स्तरीय निपुण मेला ,बच्चों ने स्टॉलें लगाई तथा विविध खेल प्रतियोगिताएं हुई

Advertisements

निम्बाहेडा़-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में पीईईओ अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता एवं उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के संयोजन में ग्राम पंचायत स्तरीय निपुण मेले का आयोजन हुआ। निपुण मेले के प्रभारी अध्यापक भंवरलाल मेघवाल सहयोगी बापूलाल मीणा सुरेशचंद्र वैष्णव राजेंद्र वैष्णव अंजलि महावर रहे। निपुण मेले में विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में छिपी हुई शैक्षिक और सहशैक्षिक प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें निशाना में सत्यनारायण छायांक सुनील भांबी म्यूजिकल चेयर में योगिता हेमंत पूनम मीणा नींबू दौड़ में मोहम्मद यासीन आंचल नव्या लंगड़ी टांग में पूजा कुमावत नव्या गायत्री लटकन जलेबी में अमन कुमावत हेमंत अनुज प्रजापत 100 मीटर दौड़ में कान्हा रावत मोहम्मद दानिश गोकुल कुमावत सामान्य ज्ञान में वैभव कुमावत ईश्वर देवेंद्र प्रजापत दीपक सजावट में कविता मीणा आराध्या अनंत वैष्णव चार्ट प्रतियोगिता में खुशी कुमावत हरीश जटिया विश्वास कुमावत क्ले से खिलौने बनाना उसमें आराध्या माया कुंवर हर्षिता कुंवर क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। साहित्यिक प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉक्टर हीरालाल लुहार देवेंद्र सिंह शक्तावत राधेश्याम शर्मा ब्रिजेश कुमार पाटीदार लविशा गर्ग,रोबिन कुमार अंजलि महावर विद्या जटिया विक्रम सिंह चौहान रहे। खेलों प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉक्टर हीरालाल लुहार प्रहलाद कुमार वैष्णव मधुबाला मुंदडा़ लोकेश कुमार जोशी सुरेश चंद्र वैष्णव इंद्रमल कुमावत बापू लाल मीणा राण सिंह लोकेश कुमार भंवरलाल मेघवाल राजेंद्र वैष्णव जसवंत वैष्णव रहे। निपुण मेले में शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास व पठन कौशल आधारित करीब 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ एवं उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार द्वारा किया गया। प्रभारी भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि उक्त निपुण मेले में स्थानीय राउमावि विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय भागल प्रथम, प्राथमिक विद्यालय भागल सैकंड के कक्षा एक से आठ में पढ़ने वाले 158 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सहप्रभारी अंजलि महावीर ने बताया कि प्रथम द्वितीय करती रहने वाले संभागियों को पुरस्कृत किया ।

Exit mobile version