24 News Update उदयपुर। जिले के सायरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 लाख रुपए की जेसीबी मशीन चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई जेसीबी मशीन को बरामद कर लिया है।
मामला ऐसे सामने आया
सायरा निवासी दिलीप कुमार लोहार (33) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त की रात उसकी जेसीबी मशीन शराफत अली के मकान के बाहर खड़ी थी, जो अगली सुबह गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी मशीन का पता नहीं चला। मशीन की कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई गई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण संख्या 212/2025 धारा 303 (2) बाएनएस 2023 में दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसएचओ किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
दौरान तलाश पुलिस को जेसीबी मशीन रावछ गांव में लावारिस हालत में खड़ी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने जेसीबी चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वे इसे बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी
शांती दास पुत्र प्रभुदास वेष्णव (23), निवासी गायफल, थाना सायरा
भेराराम पुत्र रूपाराम गरासिया (28), निवासी मेर का खेत रावछ, थाना सायरा
दोनों आरोपियों ने जेसीबी को पहले भेराराम के घर पर खड़ा किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से बाद में उसे खेतों में लावारिस छोड़कर भाग गए थे।
पुलिस टीम
किशोर सिंह शक्तावत, थानाधिकारी
भंवर सिंह, सउनि
धर्मेन्द्र, कानि नं. 2606
नरपतराम, कानि नं. 272
काना पुरी, कानि नं. 1058
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.