24 News Update उदयपुर. सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट उदयपुर द्वारा अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करने के फैसले का स्वागत किया एवं भव्य आतिशबाजी की और मिठाइयां वितरित की। ट्रस्ट के प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि सर्व ओबीसी समाज को अपना हक दिलाने के लिए पिछले तीन वर्ष वर्षों से यह ट्रस्ट लगातार माननीय प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया। कार्यक्रम में महिला ,पुरुष एवं नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं खुशियां मनाई। ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली ने बताया कि 1931 के बाद पहली बार देश में जातिगत जनगणना का निर्णय लिया गया है ।जिससे ओबीसी समाज कितने प्रतिशत लोग निवास करते हैं, का पता चलेगा और उनके आर्थिक, सामाजिक विकास की योजना बनाने में केंद्र सरकार को आंकड़े उपलब्ध होंगे। निश्चित रूप से जातिगत जनगणना ओबीसी समाज के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। संरक्षक रमाकांत सुथार एवं महामंत्री सूर्य प्रकाश सुहालका ने कहा कि सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट पिछले 3 वर्षों से मांग करता आया है, की देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इस मांग को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को जोर-जोर से उछाला और केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लेकर जातिगत जनगणना करवाने का फैसला किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेंद्र सेन ने किया। युवा अध्यक्ष दिवाकर माली के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी कर खुशियां मनाएं और सभी का मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीबेन पटेल, महामंत्री धारावती सुहालका, कोषाध्यक्ष गंगा देवी माली, शर्मिला माली ,रुक्मिणी देवी, पूजा पटेल, सरक्षक पी एस पटेल, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सुहालका, सोहनलाल सुहालका, वेद समाज अध्यक्ष उदय लाल वेद, भेरूलाल कलाल , भेरूलाल भोई, अशोक मेवाड़ा,अशोक लोहार, युवा अध्यक्ष दिवाकर माली, भारत माली, लकी चांगवाल,हरक लाल चांगवाल व संयोजक कालू गुर्जर सहित कई समाज अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सुहालका ने धन्यवाद दिया।
सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट द्वारा केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना करवाने का फैसला का किया स्वागत, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

Advertisements
