Site icon 24 News Update

आदर्श विद्यार्थी बनाने हेतु संस्कार शिविर आयोजित

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय सचिव मानेंग पटेल व विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव कालू लाल चौबीसा ने वंदना सभा में दीप प्रज्वलित कर संस्कार शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले अतिथि परिचय माध्यमिक प्रधानाचार्य नवनीत श्रीमाली ने कराया। स्वागत रस्म रमा पानेरी, जगदीश मेघवाल ने तिलक ओपरणा ओढाकर किया। प्रांतीय सचिव एवं मुख्य वक्ता पटेल ने भैया बहनों के संस्कार पक्ष के बारे में बताया। संस्कारी शिक्षा से आदर्श विद्यार्थी बनता है। विद्यालय के रीति नीति नियमों का पालन करना, क्रियात्मक कार्य करना, रटना नहीं आदि के बारे में प्रेरक प्रसंग के माध्यम से समझाया। इसके पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के आचार्य दीदी की बैठक ली गई जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता, गतिविधि, क्रियात्मक विधि व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तार से समझाया। प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक रखी गई जिसमें समिति की उप समिति बनाना व विद्यालय का प्रतिदिन अवलोकन करना आदि के बारे में समझाया। शांति मंत्र व राष्ट्रगान के उद्घोष के साथ बैठक संपन्न हुई।

Exit mobile version