Site icon 24 News Update

अहर्निश सेवाभावी व राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत युवा पीढ़ी का निर्माण करना ही विद्याभारती का मकसद : कटारा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। विद्या भारती पैसे कमाने व केवल कर्मचारी तैयार करने वाला संगठन नहीं अपितु राष्ट्र सेवा में अहर्निश सेवाभावी व राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत युवा पीढ़ी का निर्माण कर मन, वचन,कर्म व सम्यक वाणी तथा सदचरित्र से राष्ट्र व व्यक्ति का सांगोपांग विकास करना है । योग एवं शारीरिक शिक्षा उत्तम चरित्र का निर्माण करते हैं।हमारे आदर्श श्रीराम व श्रीकृष्ण तथा उनके व्यक्तित्व को आत्मसात कर राष्ट्र सर्वोपरि का चित्रण चरितार्थ करने वाले महाराणा प्रताप व शिवाजी महाराज है। उक्त उद्गार विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर चार के भागीरथ सभागार में आयोजित सप्त दिवसीय पूर्ण आवासीय प्रांतीय योग व शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रभुलाल कटारा विद्या भारती चितौड़ प्रांत सदस्य द्वारा व्यक्त किये गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ देव चित्रों के पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती चितौड़ प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा वर्ग के महत्व पर प्रकाश डाला। परिचय के उपरांत कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेंद्र कुमार शर्मा विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र योग प्रमुख ने प्रस्तुत की।अतिथियों का स्वागत नारायण लाल गमेती विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान के सचिव व ओमप्रकाश सुकवाल विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव द्वारा किया गया। संचालन महेंद्र सिंह चौहान, बडोदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Exit mobile version