24 न्यूज अपडेट. जोधपुर। क्या अब सिर्फ और सिर्फ सेटिंग का खेल ही बचा है। जनता में भय व्याप्त हो रहा है और पुलिस व प्रशासन माफियाओं के आगे बेबस नजर आ रहा है। खनन माफिया के हाथ कानून से ज्यादा लंबे हो गए हैं और यह अब साफ दिखाई दे रहा है कि उनमें डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वे डराने लग गए है। अंदरखाने बंदियों के आरोप लंबे अरसे से लग रहे हैं जिससे कार्रवाई करने वाला अमला भी बेबस हो गया है। आप अंदाजा लगाइये कि पकड़ने गए दल के सामने खनन माफिया बजरी सड़क पर बिखेरते हुए भाग निकला तो फिर छोटे-मोटे चोर का क्या होता होगा?? क्योंकि डर नहीं है, क्योंकि उपर बैठे आका सेटिंग करके बाद में नई कहानी गढ़ते हुए बचा लेंगे?? इसलिए हौसले बुलंद है। यदि यही हाल रहा तो कानून व्यवस्था का भगवान ही मालिक है।
जोधपुर में यह हुआ। डंपर ट्रॉली उठाकर दौड़ता रहा सड़क पर बजरी, की चादर बिछती चली गई। झालामंड में दो बिजली के पोल तोड दिए। शनिवार देर रात को बजरी डंपर ने दहशत फैला दी। डंपर चालक ने खनन विभाग की टीम से बचने के लिए सड़क पर ही बजरी खाली कर दी और तेज रफ्तार में भाग निकला।
वीडियो हुआ वायरल
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डंपर चालक सड़क पर बजरी खाली करते और फिर ट्रॉली उठाकर तेज रफ्तार में भागते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि डंपर चालक ने ट्रॉली की लिफ्ट ऊपर कर डंपर भगाना जारी रखा, जिससे सड़क पर भारी मात्रा में बजरी फैल गई और आसपास के वाहन चालकों को परेशानी हुई।
पुलिस और विद्युत विभाग मौके पर पहुंचे
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। साथ ही, विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और टूटे हुए बिजली के पोल को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। हालांकि, अभी तक डंपर चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
लोगों में रोष, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि बजरी से भरे डंपर तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध बजरी परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

