Site icon 24 News Update

सीएम की सख्ती, कलेक्टर का एक्शन, बजरी माफिया पर पुलिस का शिकंजा!

Advertisements

24 news update उदयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त आदेशों के बाद, उदयपुर जिला प्रशासन अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर, पुलिस ने जिले भर में अवैध बजरी माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। यह अभियान अवैध बजरी के गोरखधंधे में शामिल लोगों में दहशत पैदा कर रहा है।
गोगुंदा में बड़ी कार्रवाई:
गोगुंदा पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में उदयपुर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर ईसवाल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध बजरी और कंक्रीट से भरे दो डंपर जब्त किए और दो लोगों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही, गोगुंदा, ओबरा खुर्द और जसवंतगढ़ इलाकों में आधा दर्जन से अधिक अवैध बजरी और गिट्टी के स्टॉकों पर छापेमारी की गई। इस अभियान में पुलिस को बड़गांव उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई, गोगुंदा तहसीलदार रणछोड़ लाल, बड़गांव तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख अधिकारी और पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला। पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय, एएसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल शिव सिंह, किशोर कुमार और सतीश कुमार शामिल थे।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने जब्त किए गए दोनों वाहनों को थाने में खड़ा कर दिया है और खान विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए दोनों चालकों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध बजरी के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गोगुंदा में हुई कार्रवाई तो सिर्फ एक शुरुआत है। जिले भर में अवैध बजरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन मिलकर अवैध खनन और परिवहन के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इस अभियान से जिले के बजरी माफियाओं में खलबली मच गई है।

Exit mobile version