24 news Update उदयपुर। सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कला महाविद्यालय के समयश पालीवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग का बेस्ट वेट लिफ्टर खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में अपेक्षा पंवार को यह सम्मान मिला।
यह प्रतियोगिता विद्या भवन रुरल इंस्टिट्यूट की मेजबानी में लव कुश इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विनय क्लब की प्रवक्ता ममता राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता में कला महाविद्यालय ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि विद्या भवन रुरल इंस्टिट्यूट रनर-अप रहा। समयश पालीवाल वर्तमान में कला महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र हैं और वेटलिफ्टिंग कोच कमलेश शर्मा के निर्देशन में लव कुश इनडोर स्टेडियम में नियमित अभ्यास करते हैं। समयश ने पूर्व में सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार दो वर्षों तक सिल्वर मेडल भी जीते हैं। कार्यक्रम के समापन सत्र में सुखाड़िया विश्वविद्यालय खेल बोर्ड सचिव श्री भीमराज पटेल और श्री दीपेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर सभी विजेताओं को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.