Site icon 24 News Update

शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत सूजी, मेदे के सेम्पल लिए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देश अनुसार शुद्ध आहार – मिलावट पर वार लगातार जारी है । डॉ बामणिया ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ टी.शुभमंगला के निदेर्शानुसार 4 सितम्बर से 30 सितम्बर तक त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा दल नरेंद्र सिंह चौहान और जगदीश प्रसाद सैनी ने कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर महालक्ष्मी दूध डेयरी , मावली पर घी और दूध के सैंपल लिए।
निर्माण इकाईयों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जगदीश प्रसाद सैनी ने श्री करणी सुराज राइस व दाल मील भवरासिया से सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान ने एम एल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से सुजी और मेदे के सैंपल लिए। उक्त फर्मों को उचित डोक्युमेंट नहीं मिलने पर नोटिस दिया जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा तथा मिलावटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नमूना मिसब्रांड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर 5 लाख, .रुपये तक जुर्माने एवं अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।

Exit mobile version