Site icon 24 News Update

सालेचा बने जैन कांफ्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष 

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा, नगर के युवा समाजसेवी पत्रकार आनन्द सालेचा को श्री ऑल इण्डिया स्थानकवासी श्वेताम्बर जैन कांफ्रेस के राजस्थान प्रान्त के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष आनन्द चपलोत ने श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ के पूर्व मन्त्री सालेचा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन एवं महामंत्री अमित राय जैन की सहमति से प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. विदित है कि सालेचा पूर्व में राष्ट्रीय युवा शाखा के प्रचार प्रसार मन्त्री पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है, अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के साथ ही साधु संतो की विहार सेवा में अग्रणी रहते है, वर्ष 2015 में उदयपुर में आचार्य डॉ शिव मुनि मसा की निश्रा में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ विहार सेवक से सम्मानित किया गया था वहीं 2021 में तपस्विनी रत्ना कंचनकुंवर मसा की निश्रा में सेवा रत्न की उपाधि से विभुषित किया गया था. सालेचा के मनोनयन पर कांफ्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल मारु, मनोज ढेलावत, अनिल पगारिया, मुकेश बम, अजीत जैन, पवन वीरवाल, पदम नागोता, पारस बोहरा, संजय सिंघवी, कमलेश दुग्गड़,युवक परिषद अध्यक्ष अर्पित सिंघवी, विपिन रांका, गौतम चंडालिया, मनोज मेहता, मोनु मारु, सुमित लोढ़ा, दिलीप जारोली, राजकुमार नागोता, नितिन नवलखा, मनीष लोढ़ा सहित अन्य युवा सदस्यों ने चपलोत का आभार प्रदर्शित किया है.

Exit mobile version