कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। संघ एकता के अग्रदूत पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. एवं जैन दिवाकरीय, मालव सिंहनी महासाध्वी श्री कमलावती जी म.सा. की सुशिष्या अनुष्ठान आराधिका, ज्योतिष चन्द्रिका साध्वी श्री डॉ. कुमुदलता जी म.सा. आदि ठाणा-4 के सानिध्य में बुधवार को अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव के अंतर्गत वर्षीतप करने वाली साध्वियों एवं तपस्वियों के पारणे सम्पन्न करवाए गए।
नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में आयोजित वर्षीतप पारणा महोत्सव के अंतर्गत साध्वी श्री डॉ. कुमुदलता जी म.सा. के साथ साध्वी श्री डॉ. महाप्रज्ञा जी म.सा., साध्वी श्री डॉ. पदमकीर्ति जी म.सा. एवं साध्वी श्री राजकीर्ति जी म.सा. ने प्रातः 8.45 बजे से धर्मसभा को संबोधित करते हुए वर्षीतप पारणा के महत्त्व को समझाया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें सिखाता है कि शुभ कर्मों की पूंजी अक्षय होती है, जो भी पुण्य, दान या सेवा भावना से किए गए कार्य इस दिन किए जाते हैं, उनका फल कई गुना बढ़कर प्राप्त होता है। यह आत्मा की शुद्धि, भक्ति और मोक्ष के पथ को प्रशस्त करने का अवसर है।
धर्मसभा के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सीपी जोशी एवं अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी एवं भामाशाह रमेश फिरोदिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर निम्बाहेड़ा सकल श्री संघ की ओर से लघु नाटिका का मंचन किया गया।
धर्मसभा से पूर्व बहु मण्डल एवं महिला मंडल द्वारा मांगलिक गीत प्रस्तुत किए। धर्मसभा का संचालन आनंद सालेचा ने किया। धर्मसभा के दौरान सांसद सीपी जोशी एवं समाजसेवी रमेश फिरोदिया का संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मारू, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, हस्तीमल दुग्गड, मोतीलाल रांका, ज्ञानचंद ढेलावत, कमलेश ढेलावत सहित युवक परिषद के अर्पित सिंघवी, कमलेश दुग्गड, हिमांशु मारू, वीरेंद्र मारू, विपिन रांका, अनिल पगारिया, मनोज ढेलावत, आनंद सालेचा, राहुल जैन आदि ने उपरना ओढाकर बहुमान किया।
महोत्सव के दौरान वर्षीतप कर रही तपस्विनियों द्वय सुनीता दरला (मैसूर) एवं रेखा देवी बोहरा (कालेर) का निम्बाहेड़ा श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ की ओर से चांदी का कलश एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अनुष्ठान आराधिका साध्वी श्री डॉ. कुमुदलता जी म.सा. के साथ विराजित साध्वी श्री डॉ. महाप्रज्ञा जी म.सा., साध्वी श्री पदमकीर्ति जी म.सा एवं साध्वी श्री राजकीर्ति जी म.सा. के प्रथम पारणे का लाभ समाजसेवी एवं भामाशाह रमेश फिरोदिया एवं परिवार को मिला, ततपश्चात सकल श्री संघ के द्वारा साध्वियों एवं तपस्विनियों के पारणे सम्पन्न करवाये गए तथा ढेलावत एवं मारू परिवार की ओर से तापस्विनीयों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विजय कुमार मारू ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतिम दिवस 1 मई, बुधवार को प्रातः 8.30 बजे से अनुष्ठान व जाप का कार्यक्रम रहेगा।

