Site icon 24 News Update

देहात नवयुवक मंडल द्वारा योग शिविर का आयोजन

Advertisements

24 Nrews Update उदयपुर। देहात नवयुवक मंडल ने एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया, जो स्वास्थ्य, एकता और देशभक्ति का अद्भुत संगम बना। एक्रोफिट योगा स्टूडियो प्रिया जैन रीना भाटी द्वारा योग कराया गया। समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने उत्साह से समारोह की रौनक को चार चांद लगा दिए। संगठन के संजय गुडलिया ने बताया कि देहात नवयुवकों ने समर्पण, मेहनत और एकजुटता का परिचय दिया। समारोह के मुख्य अतिथि जमनालाल हपावत डॉ .ज्योति बाबू शास्त्री, डॉ सुमित जैन, देहात चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा उपस्थित रहे। योग एवं स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम में सभी देहात चित्तौड़ा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सुशील नवानिया, महामंत्री विजय गुड़लिया, सांस्कृतिक मंत्री प्रिंस वागावत, राकेश चिबोडिया, सतीश झगड़ावत, मुकेश चिबोडिया, सूर्या चिबोडिया, ऋषभ, अभिषेक, निखिल, कमलेश, अरविंद, प्रेम, प्रथम, कविश, जिनेश अमित सभी चित्तौड़ा नवयुग मंडल के सदस्य उपस्थित रहे और सभी चित्तौड़ा देहात नवयुग मंडल के सदस्य की सहभागिता रही और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Exit mobile version