24 News Update उदयपुर। श्री देहात दिगम्बर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान उदयपुर एवं श्री देहात दिगम्बर जैन चित्तौड़ा नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मां पद्मावती डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से आयोजित हो रहा है। महोत्सव में पारंपरिक गीतों की धुन पर सभी ने गरबे का आनंद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहीं और दुर्गा माता की आराधना की। युवा मण्डल के प्रवक्ता कविश चित्तौड़ा ने बताया कि श्री देहात दिगम्बर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान द्वारा युनिवरसिटी रोड स्थित तुलसी वाटिका में शाम 7 से 10 बजे तक चित्तौड़ा समाज का सामूहिक डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन के विजेता संगीता सियावत प्रथम, प्रियंका गुडिया द्वितीय, टिना सकरावत तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरे दिन के विजेता में अंशिका जैन, रम्पक गोटी, आकांक्षा जैन, प्रिया चिबोडिय़ा, सूर्या चिबोडिय़ा, चिराग जैन आदि विजेता रहे। अतिथि के रूप में कमलेश गुडिया, प्रकाश गुडलिया, प्रकाश अदवासिया व प्रवीण सकरावत रहे। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा व नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष सुशील नवाणिया, मुख्य संरक्षक सुन्दरलाल नवाणिया, समाज सेठ धनराज सकावत, महामंत्री भंवरलाल सियावत, युवा मण्डल के मुख्य संयोजक कैलाश सकरावत, महामंत्री विजय गुडलिया, महिला प्रकोष्ठ की मुख्य संयोजिका सपना चित्तौड़ा, अध्यक्ष प्रियंका रणावत व महामंत्री प्रिया चिबोडिय़ा आदि मौजूद रहे।
देहात चित्तौड़ा समाज के मां पद्मावती डांडिया रास गरबा महोत्सव में डांडिया रास की धूम

Advertisements
