Site icon 24 News Update

जयपुर में संविधान बचाओ रैली कल, उदयपुर से कार्यकर्ताओं ने किया कूच

Advertisements

24 News update उदयपुर, 27 अप्रैल 2025 — उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने “संविधान बचाओ अभियान” को गति देने के लिए कमर कस ली है। प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की अहमदाबाद बैठक में लिए गए निर्णय के तहत, इस अभियान को 40 दिनों तक पूरे समर्पण के साथ चलाने का संकल्प लिया गया है। इसी कड़ी में, 28 अप्रैल 2025 को जयपुर के रामलीला मैदान में एक विशाल “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जा रहा है।

इस रैली में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे सहित केंद्र और राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। रैली में भाग लेने के लिए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देर रात जयपुर के लिए रवाना होंगे। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी के नेतृत्व में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों से ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, और वरिष्ठ कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे।

पिछले तीन दिनों से, कचरू लाल चौधरी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ सीधा संवाद किया है। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष से चर्चा कर जयपुर जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की, जिसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजा गया है। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने अपनी सभी सात विधानसभाओं के हर मंडल से प्रतिनिधियों को रैली में शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

डॉ. राजपुरोहित ने कहा, “यह रैली संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने और जन-जन तक इसके महत्व को पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उदयपुर देहात के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ जयपुर में इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने को तैयार हैं।”

Exit mobile version