24 News update जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार कलवार और गणित के प्राध्यापक डॉ. सुशील कुमार बिस्सू को आयोग का सदस्य बनाया गया है।
आरपीएससी में कुल 10 पद हैं, जिनमें से 6 पद लंबे समय से खाली थे। अब तीन नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद 7 पद भर चुके हैं, जबकि 3 सीटें अभी भी रिक्त हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह दूसरी बड़ी नियुक्ति है। इससे पहले पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।
हेमंत प्रियदर्शी – पूर्व आईपीएस अधिकारी
1992 बैच के आईपीएस अफसर हेमंत प्रियदर्शी इस साल मई में सेवानिवृत्त हुए हैं। वे डीजी एससीआरबी, साइबर क्राइम, एसीबी के एडीजी समेत कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए उन्होंने ITBP और CRPF में भी सेवाएं दी हैं।
डॉ. अशोक कुमार कलवार – कैंसर विशेषज्ञ
जोधपुर के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार कलवार देश-विदेश के कई बड़े अस्पतालों में सेवाएं दे चुके हैं। उनके 100 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उनका कहना है कि आयोग की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बहाल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
डॉ. सुशील कुमार बिस्सू – शिक्षा जगत से जुड़े
अजमेर निवासी डॉ. सुशील कुमार बिस्सू गणित में पीएचडी हैं और 33 वर्षों का अध्यापन अनुभव रखते हैं। उनके 35 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वे कई विश्वविद्यालयों की अकादमिक समितियों के सदस्य रह चुके हैं और शिक्षकों के संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ (ABRMS) से भी जुड़े हैं।
आयोग की साख बहाल करने की चुनौती
हाल के वर्षों में पेपर लीक जैसे मामलों के कारण आरपीएससी की साख पर सवाल उठे थे। नए सदस्यों के जुड़ने से उम्मीद की जा रही है कि आयोग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता में सुधार होगा तथा युवाओं का विश्वास एक बार फिर मजबूत किया जा सकेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.