24 News update बहरोड़ (अलवर)। बहरोड़ पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के एक शूटर को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने महिला के कपड़े पहनकर (घाघरा-लूगड़ी) भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में वह ज्यादा दूर नहीं जा सका।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
महिला बनकर भागने की कोशिश में नाकाम रहा बदमाश
एसपी बहरोड़ देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ बटार (21) पुत्र पप्पू राम गुर्जर, निवासी मोलाहेड़ा, थाना पनियाला के रूप में हुई है।
अभिषेक पर विभिन्न थानों में 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, अवैध हथियार और गैंगवार की घटनाएं शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी कोटपूतली थाने के एक गंभीर अपराध में वांछित था और बहरोड़ क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
गिरफ्तारी के दौरान वह महिला के कपड़े पहनकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पर पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस की सतर्कता से विफल हुई साजिश
एसपी बिश्नोई ने बताया कि क्यूआरटी (Quick Response Team) को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि रोहित गोदारा गैंग का शूटर बहरोड़ में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही टीमों ने घेराबंदी की और आरोपी को हाईवे पर पीछा कर पकड़ा। गिरफ्तारी में क्यूआरटी कोटपूतली टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ टीम के कॉन्स्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही।
आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में नया केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी से बरामद हथियारों को जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि उसने हथियार कहां से और किसके माध्यम से हासिल किए।
बहरोड़ थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं में नया मामला दर्ज कर लिया है।
रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य
पुलिस के अनुसार, अभिषेक उर्फ बटार रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है और कई जिलों — सीकर, जयपुर, झुंझुनूं और अलवर — में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.