24 न्यूज़ अपडेट |चित्तौड़गढ़ — जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में 21 मई को एक महिला के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। वहीं दो अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनकी तलाश जारी है।
🕵️♀️ पानी पीने के बहाने की गई लूट
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि नंगावली गांव में एक महिला गंगाबाई पत्नी मोहन खारोल जब नल से पानी भर रही थी, तब चार युवकों ने पानी पीने के बहाने पास आकर उसके गहनों पर झपट्टा मारा। आरोपियों ने उसके पहने दो सोने के मांदलिया और कान का एक टॉप्स लूट लिया और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए।
👮♀️ सूझबूझ और तकनीक से पकड़ में आए आरोपी
घटना के बाद मंगलवाड़ थाने में मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की गई। एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल, एएसआई जगदीश चंद्र व अन्य टीम ने सूचना संकलन, मुखबिरी और तकनीकी सहायता से दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में—
- भैरूलाल (23) पुत्र पूरणमल मौग्या, निवासी बान्किया भागल, थाना बड़ीसादड़ी
- विशाल (19) पुत्र शोभालाल मौग्या, निवासी पालाखेड़ी डांग, थाना निकुंभ
इन दोनों को पर्दा गिरफ्तारी में लेकर पुलिस रिमांड पर लिया गया और मनोवैज्ञानिक तरीके से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर लूटे गए सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए।
📌 दो अन्य आरोपी भी आए रडार पर
जांच में सामने आया है कि इस वारदात में दो अन्य युवक भी शामिल थे:
- उदयलाल पुत्र पूरणमल मौग्या, निवासी टपरियाखेड़ी, थाना निकुंभ
- लाला पुत्र प्रताप मौग्या, निवासी पालाखेड़ी, थाना निकुंभ

